शहडोल , कृषि

Foto

सफलता की कहानी कृषक की जुबानी - खुशियों की दास्तां

जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम चंदनिया निवासी श्री राजेश पटेल जिनके पास लगभग 3 हेक्टेयर जमीन है, लेकिन परंपरागत तरीके से खेती करने एवं सिंचाई का साधन न होने के कारण धान, गेहूं की खेती कर किसी प्रकार जीवकोपार्जन कर रहे थे। अच्छा उत्पादन न कर पाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। श्री राजेश पटेल को उद्यान विभाग के क्षेत्रीय अमले ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप संयंत्र स्थापना के संबंध में जानकारी दी। श्री पटेल ने उद्यान विभाग में जाकर उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी आवष्यक दास्तावेज पूरा करवाया, जिसके पष्चात उन्हें ड्रिप संयंत्र एवं प्लाडस्टिक मंल्चिंग की सुविधा उपलब्ध कराई।
      श्री पटेल ने अपनी जमीन के 2 हेक्टेयर पर ड्रिप एवं प्लाडस्टिक मल्चिंग का उपयोग कर सब्जी की खेती की शुरुआत की और ड्रिप संयंत्र से पानी की कम खपत होने के कारण ग्रीष्म ऋतु में भी उन्नत सब्जियों का उत्पादन कर लगभग 3 गुना अधिक लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्री पटेल का कहना है कि आज प्रधानमंत्री सिंचाई संयंत्र योजना के अनुदान से हम अच्छी किस्म की सब्जी का उत्पादन करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर रहे हैं। सभी कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा दी जाने वाली यह अनुदान सुविधा का लाभ उठाकर अपने एवं अपने परिवार को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना चाहिए।

विज्ञापन